Aapka Rajasthan

Bikaner कृषि विवि के वीसी से धोखाधड़ी, जाँच में जुटी पुलिस

 
Bikaner कृषि विवि के वीसी से धोखाधड़ी, जाँच में जुटी पुलिस  

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  के स्वामी केशवानन्द सरस्वती एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पास पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया कि उनका बेटा एक मर्डर केस में फंस रहा है। तुरंत पचास हजार रुपए जमा करा दो, अन्यथा आपके बेटे का नाम एफआईआर में आ जाएगा। अचानक से आए इस फोन के बाद वाइस चांसलर डॉ. अरुण कुमार घबरा गए और तुरंत अपने बैंक से पचास हजार रुपए कॉलर के नंबर पर भेज दिए। बाद में बेटे को फोन किया तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। वाइस चांसलर के ओएसडी विपिन लड्‌ढा ने इस संबंध में बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

वाइस चांसलर अरुण कुमार। - Dainik Bhaskar

लड्‌ढा ने पुलिस को बताया कि एक पाकिस्तानी नंबर से उनके पास कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि वाइस चांसलर का बेटा एक मर्डर केस में फंस गया है। तुरंत पचास हजार रुपए दें। इस पर वाइस चांसलर ने पच्चीस पच्चीस हजार रुपए दो बार करके एक नंबर पर भेज दिए। बाद में बेटे से बात हुई तो उसने ऐसा कुछ नहीं होने के बारे बताया। तब अहसास हो गया कि किसी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर बीछवाल थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दी गई। साथ ही वो दोनों नंबर भी पुलिस को दिए हैं, जिससे पहले कॉल आया ओर बाद में जिस नंबर पर रुपए भेजे गए। बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल, वाइस चांसलर अरुण कुमार का बेटा बीकानेर के एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में ही सेकंड इयर का स्टूडेंट है।