Aapka Rajasthan

Bikaner पांचवीं और आठवीं बोर्ड पूरक परीक्षा के लिए 12 जुलाई तक करना होगा आवेदन

 
Bikaner पांचवीं और आठवीं बोर्ड पूरक परीक्षा के लिए 12 जुलाई तक करना होगा आवेदन

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर प्रदेश के सरकारी स्कूल और शिक्षा विभाग से जुड़े प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स की पांचवीं और आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। एग्जाम के लिए डेट्स अभी घोषित नहीं हुई है। स्टूडेंट्स को 12 जुलाई तक हर हाल में आवेदन करने का आदेश दिया गया हैं। स्टूडेंट्स को अपने स्कूल में ही आवेदन करना होगा। पांचवीं और आठवीं दोनों क्लासेज के सप्लीमेंट्री एग्जाम 25 जुलाई से शुरू होंगे।स्कूल इन आवेदन-पत्रों की छानबीन करने के बाद सही रूप से भरे गए आवेदन पत्र 15 जुलाई तक सीबीईओ ऑफिस में जमा कराएंगे, जहां से 16 जुलाई को आवेदन डाइट ऑफिस पहुंच जाएंगे। इसके बाद हर डाइट ये तय करेगा कि उसके जिले में कितने स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम की डेट्स तय की जाएगी।

पूरक परीक्षा में अगर आठवीं का स्टूडेंट पास नहीं हो पाता है तो उसे नए सेशन में एग्जाम फिर से देना होगा, यानी ऐसे स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। वहीं पांचवीं बोर्ड में फेल का प्रावधान नहीं है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों से सिर्फ आठवीं में ही फेल करने का प्रावधान है। राज्यभर में पांचवीं और आठवीं के करीब पच्चीस लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिसमें 96 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हो चुके हैं।

ये रहेगा टाइम टेबल

पांचवीं बोर्ड

दिनांक विषय
25 जुलाई अंग्रेजी
26 जुलाई

हिन्दी

27 जुलाई पर्यावरण अध्ययन
28 जुलाई अवकाश
29 जुलाई गणित
30 जुलाई तृतीय भाषा

आठवीं बोर्ड पूरक परीक्षा

दिनांक विषय
25 जुलाई अंग्रेजी
26 जुलाई हिन्दी
27 जुलाई विज्ञान
28 जुलाई अवकाश
29 जुलाई गणित
30 जुलाई सामाजिक विज्ञान
31 जुलाई तृतीय भाषा