Aapka Rajasthan

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सुविधा! अब मोबाइल पर मिलेगा बिजली बिल और वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट, जाने प्रोसेस

 
राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सुविधा! अब मोबाइल पर मिलेगा बिजली बिल और वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट, जाने प्रोसेस 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने भी पहल की है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उपभोक्ताओं को अब मोबाइल पर मासिक बिजली बिल मिलेगा। इतना ही नहीं, वहीं से सीधे भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने अब वाट्सएप और ईमेल के जरिए बिल भेजने की सुविधा शुरू की है। इस डिजिटल पहल से उपभोक्ताओं को न केवल समय पर बिल मिल रहे हैं, बल्कि एक क्लिक से भुगतान भी कर पा रहे हैं।

इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को कैश काउंटर पर भी नहीं जाना पड़ेगा। डिजिटल बिल में ऑनलाइन पेमेंट बटन पहले से ही शामिल है, जिसके जरिए उपभोक्ता यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे, फोन-पे, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड के जरिए भुगतान कर सकते हैं। ईमेल से भेजे गए बिल की मदद से उपभोक्ता अपने सभी बिल डिजिटल फॉर्म में सेव कर सकते हैं, जबकि वाट्सएप पर आया बिल उनके फोन में ही उपलब्ध रहता है।

केवल मोबाइल नंबर ही वाट्सएप से करें रजिस्टर
कंपनी के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया- इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को केवल वही मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा, जिस पर वाट्सएप उपलब्ध हो। यदि उपभोक्ता का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पहले से ही व्हाट्सएप पर रजिस्टर्ड है तो उन्हें दोबारा रजिस्टर्ड करने की जरूरत नहीं है। नए उपभोक्ता या जो अभी तक सुविधा से नहीं जुड़े हैं, वे हेल्पलाइन नंबर 0141-3532000 पर कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 7230044001 पर मैसेज भेजकर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

यदि उपभोक्ता व्हाट्सएप पर ही बिल चाहते हैं तो उन्हें बिल के साथ दिए गए व्हाट्सएप "OPT IN" लिंक पर अपनी सहमति देनी होगी। उपभोक्ता राज विद्युत मोबाइल एप और व्हाट्सएप बॉट (7230044001) के जरिए भी बिल की जानकारी ले सकते हैं।चौधरी ने उपभोक्ताओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने मोबाइल नंबर व्हाट्सएप सुविधा के साथ रजिस्टर्ड कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि बड़ी मात्रा में कागज की बचत भी होगी।