Aapka Rajasthan

Bikaner खातेदारी जमीन से जिप्सम के अवैध खनन पर होगी कार्रवाई

 
Bikaner खातेदारी जमीन से जिप्सम के अवैध खनन पर होगी कार्रवाई
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर तहसील के चक 17 एलकेडी क्षेत्र में खातेदारी भूमि से जिप्सम के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग हरकत में आया है। खनिज विभाग की ओर से राजस्व तहसीलदार को पत्र लिखकर 177 की कार्रवाई करने को कहा है। इसमें खातेदार से जवाब मांग कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।  खनिज अभिंयता के महेश प्रकाश पुरोहित ने पत्र में अवगत करवाया कि शिकायत के अनुसार ग्राम 17 एलकेडी में खातेदारों द्वारा खातेदारी कृषि भूमि में अवैध रूप से खनिज जिप्सम का खनन किया जा रहा है। कार्यालय के तकनीकी दल ने लूणखां हल्का पटवारी के साथ मौका जांच किया। मौका रिपोर्ट अनुसार निरीक्षण में अवैध खनन पाया गया। इस पर नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध खनन का मौका पंचनामा बनाया गया है। इसमें राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार धोंकलराम पुत्र रेशमाराम बिश्नोई पिथरासर नोखा के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि खातेदारी है तथा खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाया गया है। खातेदारी भूमि में अवैध खनन करने पर इसकी सूचना सम्बन्धित तहसीलदार को देने के लिए क्षेत्र का हल्का पटवारी जिम्मेवार होगा और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शासन के परिपत्र की पालना में प्रकरण में नियमानुसार 177 की कार्रवाई सुनिश्चित करवाएं। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी व खातेदार को भी पत्र भेजा गया है।

नियमानुसार कार्रवाई

खनन विभाग बीकानेर से क्षेत्र की 17 एलकेडी में खातेदारी जमीन से जिप्सम खनन को लेकर पत्र मिला है। उपखंड कार्यालय की ओर से मौका स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा तथा खातेदारी जमीन से जिप्सम निकालने को लेकर खातेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।