Aapka Rajasthan

Bikaner में दस हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

 
Bikaner में दस हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर स्थानीय पुलिस ने तीन दिन से एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे दस हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 28 मार्च को गश्त के दौरान एक गाड़ी का पीछा कर 155 किलो डोडा पोस्त बरामद किया था। डोडा पोस्त से भरी गाड़ी के साथ ही उसे एस्कॉर्ट कर रही दूसरी गाड़ी में सवार आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पहली गाड़ी में सवार बज्जू तहसील के चारणवाला निवासी 24 वर्षीय चंद्र सिंह पुत्र मालम सिंह राजपूत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

स्कॉर्पियो में आरोपी के साथ गनीखान पुत्र जमेखा निवासी सोलंकिया की ढाणी, एस्कॉर्ट कर रही एक अन्य गाड़ी में दंतौर निवासी भीम सिंह पुत्र ओम सिंह व एक अन्य लोग थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। इस मामले में गनी खान को गिरफ्तार किया गया है, उस पर एसपी ने दस हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।

प्लांट के विवाद को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा

लूणकरणसर कस्बे की चौधरी कॉलोनी निवासी पति-पत्नी के बीच प्लांट विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। लक्ष्मी पत्नी अजय मूण्ड निवासी चौधरी कॉलोनी ने पति अजय, पति के भाई विजय, सास कौशल्या, सिकंदर, सुशील, असलम आदि पर एक राय होकर प्लांट में अनधिकृत घुसकर मारपीट व लज्जाभंग करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरा मुकदमा अजय मूण्ड ने पत्नी लक्ष्मी, सास गोमती, ससुर हेतराम, भादरराम व राजूराम निवासी राजासर उर्फ करणीसर के खिलाफ प्लांट में अनधिकृत घुसकर मारपीट करने व मां की लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है।