Aapka Rajasthan

Bikaner में फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा कस्टडी से भागा कुख्यात तस्कर, ग्रामीणों की मदद से दुबारा दबोचा

 
Bikaner में फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा कस्टडी से भागा कुख्यात तस्कर, ग्रामीणों की मदद से दुबारा दबोचा 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क - बीकानेर में ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद वह थाना प्रभारी की गाड़ी लेकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। अब उसे फिर एक खेत से पकड़ा गया है। तीन थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामला जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र का है। तस्कर रात को एक खेत में छिपा मिला। पुलिस ने उसे पकड़कर गाड़ी में डाला और थाने ले गई। रातभर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लूणकरणसर, महाजन और कालू पुलिस की टीमों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी खेतों में तलाश कर रहे थे। इस दौरान वह एक जगह छिपा मिला। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की।

कार में भरा था डोडा-पोस्त
दरअसल, आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस ने मंगलवार रात भारत माला रोड पर वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू की। देर रात भारत माला रोड पर पुलिस ने एक कार को रुकवाया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक कार छोड़कर भाग गए। कार में 1050 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। आईजी ओमप्रकाश के आदेश पर मामले की जांच महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव को सौंपी गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक गुरजंट को पकड़ लिया। मामले की जांच थाना प्रभारी कश्यप सिंह को सौंपी गई, गिरफ्तार गुरजंट को महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह को सौंप दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी अपनी कार में तस्कर को लेकर गोपालियां गांव होते हुए महाजन जा रहे थे, लेकिन रास्ते में तस्कर 2 कांस्टेबल व कार चालक थाना प्रभारी कश्यप सिंह को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। अब महाजन, लूणकरणसर व कालू थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को थाना प्रभारी की कार पिंपरा गांव में जीएसएस के पास मिली। ऐसे में उसके पास ही एक खेत में होने की बात स्पष्ट हो गई।

कार मिल गई, तस्कर फरार
कश्यप सिंह ने बताया-आरोपी के भागने पर उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। महाजन पुलिस के साथ लूणकरणसर व कालू पुलिस ने भी अपने वाहन दौड़ाकर गुरजंट को पकड़ा। इस दौरान तस्कर ने कार को तेज गति से भगाया और टायर फट गए। तस्कर कार को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। उसकी कार पिंपरा गांव में जीएसएस के पास मिल गई, लेकिन तस्कर भाग चुका था। वहां पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि वह सरसों के खेत में घुस गया था। इसके बाद से पुलिस सरसों के खेतों में उसकी तलाश कर रही है।

150 से अधिक ग्रामीण भी जुटे
तस्कर को पकड़ने के लिए लूणकरणसर, मलकीसर, पिंपरा के आसपास के गांवों से करीब 150 ग्रामीण भी मौके पर जुटे हैं। पुलिस ने तस्कर का फोटो भी रेडियो व सोशल मीडिया पर जारी किया है, ताकि उसे पकड़ा जा सके।