Aapka Rajasthan

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी देने वाला पकड़ा गया, इस जेल से कर रहा था कॉल

 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी देने वाला पकड़ा गया, इस जेल से कर रहा था कॉल

सेंट्रल जेल शुक्रवार को फिर चर्चा में रही। इस बार मामला सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जुड़ा है, जिसके चलते प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। जेल में तलाशी अभियान चलाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री को धमकी देने के आरोप में एक कैदी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बीकानेर जेल से किसी ने फोन कर मुख्यमंत्री को धमकी दी है। इस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस व आरएसी के साथ जेल की गहन तलाशी ली।

तलाशी अभियान के दौरान कैदी आदिल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसी मोबाइल से फोन कर मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी। पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने मोबाइल बरामदगी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि जेल प्रशासन ने आरोपी आदिल की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात कहकर अपना बचाव करने का प्रयास किया है। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि अच्छी मानसिक स्थिति वाले व्यक्ति के लिए भी मुख्यमंत्री के नंबर जुटाना और जेल में मोबाइल की व्यवस्था करना आसान नहीं है, फिर कमजोर मानसिक स्थिति वाले व्यक्ति ने ऐसा कैसे कर दिया। यह भी सामने आया है कि आदिल पहले भी अपनी नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

पाली जेल से बीकानेर शिफ्ट किया गया पुलिस ने आरोपी आदिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आदिल को कुछ समय पहले ही पाली जेल से यहां शिफ्ट किया गया था। इससे पहले जेल से डिप्टी सीएम को धमकाने का मामला भी सामने आ चुका है। पुलिस इस मामले को उससे भी जोड़कर देख रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि धमकाने की घटना में आदिल के अलावा कोई और भी शामिल हो सकता है। पुलिस मुख्य सूत्र का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं उसने आदिल को मोहरा बनाकर यह वारदात तो नहीं की है।