करोड़ों की लागत में राजस्थान में तैयार हुआ 5 स्टार होटल जैसा रेलवे स्टेशन, देखकर आप भी चौंक जाएंगे, इस दिन PM Modi करेंगे उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को जिस देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रहे हैं, उसे 14 करोड़ रुपए की लागत से नया रूप दिया गया है। कभी पुराना और जर्जर रेलवे स्टेशन अब महानगरों के छोटे स्टेशनों की तरह चमक रहा है। रेलवे ने यहां हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। स्टेशन में लगी पेंटिंग, रंग और पत्थर हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित सभा में मोदी पलाना समेत 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में जगह की कमी और सीमित यात्री सुविधाओं के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही थी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्टेशन भवन, प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, टॉयलेट ब्लॉक, वाटर बूथ, बेहतर साइनेज, कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया गया है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक स्टेशन को आधुनिकता व दक्षता का प्रतीक बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के साथ ही यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। स्टेशन के वेटिंग एरिया में पेंटिंग की गई है, जिसमें बीकानेर व पश्चिमी राजस्थान की झलक दिखाई गई है। देशनोक के मां करणी मंदिर को भी दर्शाया गया है।
मंदिर से दो मिनट की दूरी
दरअसल, अमृत भारत स्टेशन में करणी माता मंदिर के कारण देशनोक का चयन किया गया है। इस मंदिर में देशभर से लोग आते हैं। रेलवे ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं। जहां वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था को बेहतर किया गया है। वहीं, स्टेशन के बाहर की सूरत भी बदली है। इस स्टेशन पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं, इसलिए चित्रों के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को दर्शाया गया है।
