Rajasthan Breaking News: बीकानेर में एसीबी की ट्रैप कारवाई, रिश्वतखोर पटवारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीकानेर इकाई पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल, बीकानेर के सदर थाना में एसीबी की कार्रवाई चल रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से फैली दहशत, एटीसी को तेहरान की फ्लाइट में बम होने की मिली सूचना

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिवेशन विभाग के जैसलमेर के रामगढ़ में पदस्थापित पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को खातेदारी इंतकाल दर्ज करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। आरोपी पटवारी को बीकानेर के सदर थाने में लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।
सीकर में बदमाशों ने की नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर छात्रा को छोड़कर फरार हुए बदमाश

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी पटवारी रिश्वत के मामले में पहले भी 10 साल पहले 2012 में भी 5000 की रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप हो चुका है। फिलहाल, टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
