Aapka Rajasthan

Bikaner सीबीईओ बोली- शिक्षा अधिकारी सजगता व नेतृत्व क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें

 
Bikaner सीबीईओ बोली- शिक्षा अधिकारी सजगता व नेतृत्व क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें

बीकानेर न्यूज डेस्क,  शिक्षा अधिकारी सजगता और नेतृत्व क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त विचार मुख्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मायाबाजार ने प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए रखे. इस दौरान नामांकन शाला दर्पण, राजस्थान में शिक्षा की प्रगति, गणवेश, जिला रैंकिंग के अंक, सामुदायिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, बालिका शिक्षा, यू डाइस, शाला सिद्धि सहित विभिन्न विषयों पर पंचायतवार समीक्षा की गई.

पंचायत समिति सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार ददिया ने शिक्षा अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के गुर बताए. इसी प्रकार अपर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश पूनिया ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जन आधार अपडेशन कार्य एवं फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा करते हुए विचार व्यक्त किये.

कार्यक्रम का संचालन पीईईओ, रोड़ा प्रभाकर दीक्षित ने किया। मुख्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नोखा प्रखंड में निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया. समग्र शिक्षा बिसारत अली के आरपी हंसराज गोदारा, दिनेश उपाध्याय ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी.

बैठक में नवनियुक्त प्राचार्यों का नोखा प्रखंड में पदोन्नति कर स्वागत व अभिनंदन किया गया. पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने नये प्राचार्य को माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया.