Aapka Rajasthan

Bikaner में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, घर में छाया मातम

 
Bikaner में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, घर में छाया मातम 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर के पूगल थाना इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।ये तीनों डेली तलाई से खरीदारी करके रामड़ा की ओर एक ही बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर मारने वाली गाड़ी की अभी तक पता नहीं चल पाया है। तीनों शव पूगल के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

घरेलू सामान खरीद कर लौट रहे थे घर

पूगल थाने के एएसआई बाबूलाल यादव ने बताया- गुरुवार रात को हुए इस हादसे में जेठू सिंह (35) पुत्र मोड सिंह, मुकुंद सिंह (18) पुत्र मोती सिंह और पृथ्वी सिंह (14) पुत्र पेप सिंह की मौत हो गई है। इसमें जेठू सिंह और मुकुंद सिंह दोनों रिश्तेदार है, जबकि पृथ्वी सिंह भी डेली तलाई से इनके साथ बाइक पर सवार हुआ था। यह सभी डेली तलाई से खरीदारी कर लौट रहे थे।

रामाडा से 1KM पहले हुआ हादसा

तीनों रामडा पहुंचने ही वाले थे कि सामने से आ रहे किसी अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रात को तीनों शव पूगल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।

पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी

उधर, पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा जा रहा है कि रात को कौनसे वाहन इस रोड पर गए थे। टक्कर मारकर कौन सा वाहन भागा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।दरअसल, खाजूवाला और पूगल क्षेत्र में लोग एक से दूसरे गांव जाने के लिए बाइक का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में सड़क हादसे बाइक से हो रहे हैं। पिछले दिनों ही 2 बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई थी। महाजन में भी ऐसा ही एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बाइक की टक्कर से मौत हुई।