Aapka Rajasthan

Bikaner जेल से 26 मोबाइल बरामद, दो साल में जेलों में 24 हजार बार चेकिंग

 
Bikaner जेल से 26 मोबाइल बरामद, दो साल में जेलों में 24 हजार बार चेकिंग

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राज्य की जेलों में जेल स्टाफ और पुलिस की ओर से बंदियों के बैरक की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके बावजूद जेलों में मोबाइल, सिम, ईयरफोन, जर्दा-गुटखा, बीड़ी-सिगरेट मादक पदार्थ पहुंच रहे हैं। दो साल के दौरान राज्य की जेलों में चेकिंग, बरामदगी, एफआईआर और जेल स्टाफ पर कार्यवाही की पड़ताल की तो सामने आया कि तमाम कोशिशों के बावजूद जेलों में बंदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री पहुंचने से नहीं रोका जा सका है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से जेल स्टॉफ को आरएएसी के जवान उपलब्ध कराए गए जो मुख्य द्वार पर कड़ी चौकसी बरतते हैं। फिर भी बंदियों के पास मोबाइल-सिम पहुंच रहे हैं। वर्ष, 22 व 23 में जेल स्टाफ ने जेलों में 23,897 बार और पुलिस ने 186 बार बंदियों की तलाशी ली। इस दौरान 325 मोबाइल, 134 सिम, 104 बेटरी, 56 चार्जर, 61 डाटा केबल, 53 ईयरफोन, 472 गुटखा-जर्दा, 3838 बीड़ी-सिगरेट बरामद किए गए हैं। पुलिस थानों में 168 एफआईआर दर्ज कराई गई। केंद्रीय कारागृह जोधपुर में 5, जयपुर में 1 और भरतपुर में 2 हथियार भी बरामद किए गए।

बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने में जेल स्टाफ की भूमिका

दो जनवरी, 24 को उदयपुर में ड्यूटी के दौरान प्रहरी सुरेश कुमार से दो नग तंबाकू की पुड़िया बरामद होने पर निलंबित किया गया।
जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी महेन्द्र कस्वां से मुख्य द्वार पर तलाशी के दौरान पैरों के जूतों में छिपाकर ले जाते मोबाइल मिला।
जैसलमेर जेल में प्रहरी रामदास मीना जेल के बाहर गश्त कर रही पुलिस ने स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद किया।
जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी प्रह्लाद से आरएसी ने तलाशी के दौरान अफीम जैसा पदार्थ बरामद किया।
अलवर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी हरीसिंह की टोपी में छिपाए दो मोबाइल बरामद हुए।
भरतपुर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी नरपतसिंह के जूतों से एक मोबाइल दो ईयरफोन बरामद।
भरतपुर में प्रहरी मुश्ताक हुसैन की तलाशी में जर्दा बरामद।
भरतपुर उप कारागृह में उप कारापाल विनोद कुमार से आरएसी जवानों ने स्वयं के मोबाइल के अलावा दो अन्य मोबाइल बरामद किए।
उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी सुरेश कुमार से तंबाकू की दो पुड़िया बरामद।
उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में प्रहरी महेन्द्रसिंह से तंबाकू की दो पुड़िया बरामद।
उदयपुर केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी सुरेश कुमार से तंबाकू की दो पुड़िया बरामद।
उदयपुर केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी भजनलाल से तंबाकू की दो पुड़िया मिली।
आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर दो साल में कहां, कितनी एफआईआर

केन्द्रीय कारागृह जयपुर में 12, अलवर में 17, भरतपुर में 13, उदयपुर में 11, जोधपुर में 19, बीकानेर में 11, श्रीगंगानगर में 5, अजमेर में 4, कोटा में 3, हाई सिक्युरिटी जेल अजमेर में 7, विशिष्ट केन्द्रीय कारागृह श्यालावास में तीन, महिला बंदी सुधार गृह जोधपुर व जयपुर में एक-एक, जिला कारागृह जयपुर में एक, सिरोही में दो, धौलपुर में पांच, हनुमानगढ़ में 12, प्रतापगढ़ में सात, चित्तौडगढ में 10, झालावाड़ व बरां में एक भी नहीं, बाड़मेर में चार, बांसवाड़ा में एक, जैसलमेर में दो, टोंक में एक, चूरू में दो, जालोर में व उप कारागृह नोहर में एक भी नहीं, सूरतगढ़ में सात, डीग में दो, बहरोड में एक, श्रीकरणपुर में तीन, बालोतरा में एक।

10 अप्रैल, 24 को जेल स्टाफ ने तलाशी ली तो वार्ड नंबर 5 की बैरक संख्या 20 में एलईडी के पीछे छिपाकर रखा की-पैड मोबाइल व बैटरी, वार्ड नंबर 6 की बैरक 21 में जंगले नंबर दो के आगे तलाशी लेने पर की-पैड मोबाइल, बैटरी, सिम, चार्जर, लीड बरामद हुए। जेल प्रहरी ने अज्ञात बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में रिपोर्ट दी। 22 मार्च, 24 को बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में जेल स्टाफ ने तलाशी ली तो वार्ड नंबर सात की बैरक संख्या 27 में विचाराधीन बंदी संदीप कुमार से की-पैड मोबाइल व सिम, बंदी श्रवण कुमार से चार्जिंग लीड बरामद हुई। वार्ड नंबर 9 की बैरक35 में बंदी ताहिर मालावत से की-पैड मोबाइल, दो सिम और चार्जिंग लीड बरामद की गई। सभी मोबाइल फर्श में गड्ढा खोदकर छिपाए गए थे।जेल स्टाफ ने 21 मई, 24 को वार्ड नंबर सात की बैरक 27 में तलाशी ली। एनडीपीएस के विचाराधीन बंदी जालोर निवासी सुरेश के पास एक मोबाइल, बैटरी, खुला तंबाकू और हिसाब की पर्ची बरामद की गई। प्रहरी जितेन्द्र कुमार की ओर से बंदी के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।