Bhilwara में युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामला पुर थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे के कोट मोहल्ला सब्जी मंडी के निकट रहने वाले अंकित पिता ओमप्रकाश छीपा (26) ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना का पता मंगलवार सुबह परिजनों को उस समय लगा जब उन्होंने उसे उठाने के लिए कमरे का गेट खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजन गेट खोलकर अंदर गए। वहां उन्हें अंकित पंखे से लटका मिला। परिजनों ने युवक के शव को पंखे से उतरवा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमॉर्टम से मना करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।