Aapka Rajasthan

Bhilwara में युवक तालाब में डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम

 
Bhilwara में युवक तालाब में डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम 
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक युवक की लाश गुरुवार सुबह गांधी सागर में मिली। बुधवार देर शाम युवक की कार गांधी सागर के पास मिली। युवक के डूबने की आशंका से मौके पर परिजनों व लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद सीओ सीटी नरेंद्र दायमा व भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। गुरुवार की सुबह टीम युवक की तलाश में तालाब में उतरी थी.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित तुलछानी बुधवार दोपहर अपनी कार से बैंक के लिए निकले थे. देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे और इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी. गांधी सागर की रिपोर्ट पर देर रात मोहित की कार मिली। इसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मोहित ने काफी कर्ज ले रखा है और उसकी किश्त भी नहीं चुका पा रहा है। जिससे वह काफी परेशान भी रहता था। पुलिस को शक है कि उसने गांधी सागर में आत्महत्या की है। इसी के चलते उसे खोजने के लिए गांधी सागर में एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. और दो घंटे बाद उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।