Aapka Rajasthan

Bhilwara जिले में अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

 
राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क,  भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसपी राजन दुष्यन्त के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 970 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है. अफीम की बाजार कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है.

थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पोटला की ओर से अवैध अफीम लेकर आने वाला है। इस पर नाकाबंदी कर दी गई। इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में कपड़े का थैला लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रतनलाल (55) पुत्र नारू जाट निवासी छीपोंन मोहल्ला, गंगापुर (भीलवाड़ा) बताया।

तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में अवैध रूप से ले जाई जा रही 970 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसकी बाजार कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी.