Bhilwara जमीन से एक किलोमीटर नीचे महिला बचाव दल
Jun 15, 2024, 21:00 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पुरुष प्रधान भूमिगत खनन क्षेत्र में महिलाएं भी अपना दमखम दिखा रही हैं। इस क्षेत्र की शुरुआत 5 साल पहले एक महिला इंजीनियर ने की थी और अब वे बचाव कार्य भी संभाल रही हैं।
भूमिगत खनन में देश की पहली और दूसरी महिला बचाव टीम हिंदुस्तान जिंक की है। देश की पहली महिला बचाव टीम हिंदुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा माइंस में और दूसरी महिला बचाव टीम भीलवाड़ा की रामपुरा-अंगूचा माइंस में बनाई गई थी।