Aapka Rajasthan

Bhilwara आसीन्द में पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने किया विरोध

 
Bhilwara आसीन्द में पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने किया विरोध 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आसींद में शनिवार को मोठी पंचायत मुख्यालय और मोगर पंचायत के बिछुदंडा गांव की महिलाओं ने खराब पड़े हैंडपंप और सालों से खाली पड़ी टंकी के पास बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि पिछले 6 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है। गांव में कई घर ऐसे हैं, जिनके कनेक्शन हुए 3 साल हो गए हैं,

लेकिन एक बूंद पानी नहीं आया। इतने दिनों से निजी ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई हो रही है। लेकिन, 1500 रुपए देने के बाद भी टैंकर नहीं मिल रहे हैं। हेडपंप खराब हो रहे हैं। जिससे लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी पंचायत में बैठे जिम्मेदार लोग समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।