कुएं में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, CCTV फुटेज में आया सामने
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नेशनल हाईवे 758 पर कुएं में एक महिला का शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं बाहर निकाला। पुलिस ने महिला की पहचान के प्रयास शुरू करते हुए इसके शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
मामला बड़लियास थाना क्षेत्र के सोपुरा का है। थान के हेड कॉन्स्टेबल सुनील बेनीवाल ने बताया कि सोपुरा बस स्टैंड के पास बाबूलाल गुर्जर के खेत पर बने कुएं में देर रात एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुंए से बाहर निकाला। इस किसान को कुएं के पास महिला की शॉल नजर आया जिसके चलते आशंका हुई।
आशंका के आधार पर इसने जब कुएं में देखा तो एक महिला का शव तैरता हुआ नजर आया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ये शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने महिला की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
