Aapka Rajasthan

इंजीनियरिंग के बाद राजस्थान पुलिस में अफसर बनने वाली मेघा गोयल आखिर है कौन? जानें इनकी कहानी

 
इंजीनियरिंग के बाद राजस्थान पुलिस में अफसर बनने वाली मेघा गोयल आखिर है कौन? जानें इनकी कहानी 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राजस्थान पुलिस सेवा 2018 बैच की जांबाज महिला पुलिस अधिकारी मेघा गोयल ने भीलवाड़ा जिले के अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील मांडल पुलिस सर्कल में सर्कल ऑफिसर के रूप में अपनी ड्यूटी जॉइन की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा 2018 के बैच में 68 वी रैंक प्राप्त कर मेघा गोयल ने पुलिस सेवा में रहने का चयन किया। शुरुआत में राजस्थान पुलिस अकादमी की ट्रेनिंग के बाद मेघा गोयल ने भीलवाड़ा शहर के सदर थाना और कोतवाली में थानाधिकारी के रूप में काम करते हुए अपनी छाप छोड़ी।

प्रोबेशन पीरियड में मेघा गोयल ने अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा

3 अगस्त 2023 को पुलिस अधिकारी मेघा गोयल ने अपने प्रोबेशन पीरियड में ही अपने हुनर का परिचय दे दिया। मेघा गोयल ने उस वक्त 4 साल की बच्ची के गुम होने के संगीन मामले में तहकीकात करना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और तीन टीमों की मदद से दो से चार साल के बच्चों को किडनैप कर भीख मंगवाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। उस समय गैंग के कई आरोपियों को मेघा गोयल ने गिरफ्तार किया था।

4 साल की बच्ची के गुम होने की खबर से सो नहीं पाई थीं मेघा गोयल

2023 में जिस दिन मेघा गोयल के सामने 4 साल की बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट आई, उस रात को वो सो नहीं पाई थीं। उनका मन उन्हें बार-बार परेशान कर रहा था कि आखिर उस बच्ची को कैसे ढूंढे। उनके जीवन के पहले ही केस में उन्हें बड़ी सफलता मिली।

इंजीनियरिंग के बाद पुलिस अधिकारी बनीं मेघा गोयल

राजस्थान के अलवर की रहने वाली मेघा गोयल इंजीनियरिंग करने के बाद अपने परिवार की पहली सदस्य बनीं, जो राजकीय सेवा में आई हैं। इनकी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पहली पोस्टिंग जोधपुर ग्रामीण जिले में भोपालगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हुई थी, लेकिन वहां जॉइन करने से पहले ही उन्हें एक चैलेंजिंग पोस्टिंग के रूप में भीलवाड़ा जिले के मांडल में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया।

मेघा गोयल के सामने मांडल में आपसी सद्भाव बनाए रखने की चुनौती

भीलवाड़ा जिले के मांडल में मेघा गोयल ने जॉइन कर लिया है। अब मेघा गोयल के सामने मांडल में आपसी सद्भाव बनाए रखने के साथ-साथ कई तरह के क्राइम पर कंट्रोल करना बड़ा चैलेंज होगा। इसके पहले अजमेर में पोस्टिंग के दौरान भी वो चर्चा में रही थीं।