Aapka Rajasthan

Bhilwara में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पलटा मौसम, चलने लगीं ठंडी हवाएं

 
Bhilwara में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पलटा मौसम, चलने लगीं ठंडी हवाएं

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है । वेस्टर्न डिस्टबेंस के असर के चलते सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास कराया । सोमवार की सुबह भीलवाड़ा के लिए सर्द रही । सूर्य देव बादलों की ओट में छुपे रहे और ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ ।

रविवार रात से ही सर्द हवाओं से जन जीवन प्रभावित हुआ था । सबसे ज्यादा असर शादी समारोह एवं अन्य धार्मिक आयोजनों पर पड़ा । पिछले कुछ दिनों से गायब ठंड का असर एक बार फिर से देखने को मिला है । एक बाद फिर से गर्म कपड़ों में लोग नजर आने लगे हैं । सोमवार को तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है ।

मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में आज बादल छाए रहने की संभावना है । इसी के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है । फिलहाल भीलवाड़ा में सर्द हवाओं का दौर जारी है और बादल छाए हुए हैं ।