Bhilwara चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ी, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

भण्डेड़ा क्षेत्र में बीती रात्रि से ही सोमवार को भी दिनभर रूक-रूककर रिमझिम बारिश चलती रही। खेतों में खड़ी उड़द की फसलों में फिर फलाव जारी हो गया है। ऐसा होने से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। देई. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश से कटकर खेतों में पडी उडद की फसलों के ढेरो में फिर से उडद अंकुरित हो गए है, जिससे किसानो को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में लगतार बारिश का दौर जारी है।
अंकुरित होने लगी फसलें
खटकड़ क्षेत्र में बरसात का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। सुबह से ही हल्की फुहारों के रूप में बरसात शुरू हुई। लगभग दस बजे तक रुक -रुक कर बरसात का क्रम जारी रहा। दिनभर सूर्य देव बादलों की ओट में रहे।उधर, लगातार हो रही बरसात से खेतों में कटी पड़ी उड़द, मूंग जैसी फसलें अंकुरित हो रहे है, जिससे किसान चिंतित है। कापरेन. क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।क्षेत्र में बरसात से खेतों में खड़ी और कट कर पड़ी उड़द की फसल तैयार होने से पहले ही नष्ट हो गई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।वहीं सोयाबीन की फसल भी सड़,गल कर नष्ट होने के कगार पर है। किसानों ने प्रशासन से सर्वे करवाकर बारिश से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने, फसल बीमा लाभ दिलाने की मांग की है।