Aapka Rajasthan

Bhilwara चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ी, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

 
Bhilwara चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ी, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी 
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर में सोमवार को दिनभर काली घटाएं छाई रही। यहां सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया। शहर में लगातार तीन दिन से सावन जैसा माहौल हो रहा है। लगातार बारिश होने से चंबल नदी में भी पानी की आवक बढ़ने लग गई है। कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद प्रशासन ने निचली बस्ती के लोगों को सतर्क करते हुए चंबल नदी के किनारों से दूर रहने को कहा है। नाविकों से अपनी नावें सुरक्षित स्थानों पर बांधने को कहा गया है। चम्बल में कभी भी पानी की आवक बढ़ सकती है। कोटा बैराज से पानी छोड़ने पर चम्बल में पानी की आवक तेज हो गई।

भण्डेड़ा क्षेत्र में बीती रात्रि से ही सोमवार को भी दिनभर रूक-रूककर रिमझिम बारिश चलती रही। खेतों में खड़ी उड़द की फसलों में फिर फलाव जारी हो गया है। ऐसा होने से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। देई. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश से कटकर खेतों में पडी उडद की फसलों के ढेरो में फिर से उडद अंकुरित हो गए है, जिससे किसानो को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में लगतार बारिश का दौर जारी है।

अंकुरित होने लगी फसलें

खटकड़ क्षेत्र में बरसात का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। सुबह से ही हल्की फुहारों के रूप में बरसात शुरू हुई। लगभग दस बजे तक रुक -रुक कर बरसात का क्रम जारी रहा। दिनभर सूर्य देव बादलों की ओट में रहे।उधर, लगातार हो रही बरसात से खेतों में कटी पड़ी उड़द, मूंग जैसी फसलें अंकुरित हो रहे है, जिससे किसान चिंतित है। कापरेन. क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।क्षेत्र में बरसात से खेतों में खड़ी और कट कर पड़ी उड़द की फसल तैयार होने से पहले ही नष्ट हो गई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।वहीं सोयाबीन की फसल भी सड़,गल कर नष्ट होने के कगार पर है। किसानों ने प्रशासन से सर्वे करवाकर बारिश से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने, फसल बीमा लाभ दिलाने की मांग की है।