Bhilwara जिले में विजिटर्स बोर्ड ने जिला जेल का निरीक्षण किया
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बोर्ड ऑफ विजिटर्स टीम ने आज शुक्रवार को जिला जैल का इंस्पेक्शन किया।ये इंस्पेक्शन हाईकोर्ट के प्रकरण रिट पिटिशन नंबर 1404/2023 सुकन्या शांता बनाम भारत सरकार में पारित आदेश 03.10.2024 एवं रालसा, जयपुर की अनुपालना में किया गया।
जिला एवं सेशन जज अजय शर्मा और सदस्यों ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ एवं चिकित्सक डॉ.अभिषेक शर्मा से बंदियों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।बंदियो के स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई।
महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।कारागृह में किसी विशेष जाति या धर्म से संबंधित कैदी के प्रति विशेष व्यवहार या बंदियों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति,जाति,वर्ग या लिंग आधार पर वर्गीकृत किया जा रहा हैं या नहीं इस बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली।टीम ने परिसर व बैरक की सामान्य मरम्मत,पुताई,साफ सफाई रखने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।
ये थे बोर्ड ऑफ विजिटर्स टीम में शामिल
बोर्ड ऑफ विजिटर्स टीम में नमित मेहता-जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा, धमेन्द्र सिंह-एसपी,विशाल भार्गव सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सी.पी.गोस्वामी-सीएमएचओ,सत्यपाल जांगिड़-उप निदेशक,समाज कल्याण विभाग,नरेंद्र चौधरी-अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जैल का इंस्पेक्शन किया।