Aapka Rajasthan

Bhilwara मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-सत्याग्रह पर बैठे ग्रामीण

 
 Bhilwara मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-सत्याग्रह पर बैठे ग्रामीण

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गांव में 10 सूत्री विकास और बुनियादी सुविधाओं की कमी की मांग को लेकर ग्रामीण गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये. मामला भीलवाड़ा जिले के बदनोर के बैराड़ गांव का है.

बैराट ग्राम विकास समिति बदनौर के अध्यक्ष शिव सिंह ने बताया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आसींद विधायक जबर सिंह सांखला को भी पत्र लिखा गया है, जिसमें बैराट ग्राम विकास समिति ने गांव के विकास के लिए संघर्ष करने और धरने पर बैठने की बात कही है.

मांग पत्र में सरकारी व तकनीकी कॉलेज खोलने, सरकारी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान खोलने, ब्लॉक में आधुनिक स्कूल खोलने, ट्रेजरी विभाग खोलने, एसबीआई व अन्य बैंकों की शाखाएं खोलने, बदनौर महल के जीर्णोद्धार को मंजूरी दिलाने, से जोड़ने की मांग शामिल है. राजस्थान परिवहन सेवा, सामान्य एसटीसी एवं विकलांग। एसटीसी संस्थान खोलने, आंजन धाम, बैराठ माता को रोपवे से जोड़ने, महिला कॉलेज व कृषि बाजार की मांग की गयी.