Aapka Rajasthan

Bhilwara अगरपुरा गांव में कीचड़ में लेटकर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन

 
Alwar ईआरसीपी डीपीआर में बांधों को शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गांव में पक्की नालियां व सड़कें न होने से मुख्य सड़कों पर पानी भरा रहता है। साल भर कीचड़ जमा रहने से लोग परेशान रहते हैं। कई बार शिकायत की लेकिन हालात नहीं बदले। गांव के युवाओं ने अब विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने नालियों में लेटकर विरोध जताया. मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड के अगरपुरा गांव का है.

अगरपुरा गांव के ग्रामीण नारायण भदाला ने कहा- गांव में सड़क व नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। कई बार अधिकारियों व नेताओं से शिकायत कर चुके हैं। हमारी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हर बार नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं।

शुक्रवार दोपहर गांव के युवाओं ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। दोपहर 12 बजे गांव के युवा एकत्र हुए और नाले के कीचड़ में लेटकर भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

इस अनोखे प्रदर्शन में गांव के 20 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. युवा भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कीचड़ भरी नालियों में लेट गए। उन्होंने लेटकर नारे लगाए. इस दौरान गांव की महिलाएं कह रही थीं- हे राम, ये क्या कर रहे हैं, सभी लड़के कीचड़ में लेट गये. युवक ने कीचड़ में लेटकर वीडियो भी बनाया. सड़क पर कीचड़ में पड़े युवक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।