Aapka Rajasthan

उत्तराखंड CM के सचिव ने भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारी को बताया धोखेबाज, जानें पूरा मामला

 
उत्तराखंड CM के सचिव ने भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारी को बताया धोखेबाज, जानें पूरा मामला 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अपने आप को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निजी सचिव बताकर एक ठग ने भीलवाड़ा के व्यापारी से करोड़ों की ठगी की थी। ठग ने व्यापारी को उत्तराखंड सरकार के स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म सप्लाई का सरकारी टेंडर दिलाने के झांसा देकर उससे एक करोड़ 15 लाख की ठगी की थी। इस मामले में भीलवाड़ा की प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है। इस फर्जी निजी सचिव को भीलवाड़ा न्यायालय में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ इसी तरह की ठगी के कई मामले पहले से दर्ज हैं।

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर साबिर मोहम्मद ने कहा कि ठग उत्तराखंड के देहरादून निवासी सौरभ वत्स है। जिसने खुद को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताया था। सौरभ ने भीलवाड़ा शहर में रहने वाले नगर परिषद के उप सभापति और कपड़ा व्यवसायी रामनाथ योगी से कपड़े का सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर एक करोड़ 15 लाख की ठगी की थी। इस मामले में प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। टीम ने ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम उत्तराखंड पहुंची, यहां से सौरभ वत्स पिता बृजमोहन वत्स को गिरफ्तार किया है। उसे भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को रिमांड पर सौंपा है।

अन्य मुलजिमों की भी तलाश जारी

सब इंस्पेक्टर साबिर मोहम्मद ने बताया कि अपने आपको मुख्यमंत्री का सचिव बताकर ठगी करने वाले सौरभ वत्स को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी सुभाष महरिया और पीसी उपाध्याय सहित अन्य मुलजिमों की तलाश कर रहे हैं।

आरोपी के खिलाफ अन्य थाने में भी दर्ज हैं मामले

प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने कहा कि ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ देहरादून थाने में इसी प्रकार ठगी करने के चार मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद और दिल्ली में भी मामला दर्ज है।