Aapka Rajasthan

Bhilwara में सरपंच की मनमानी से नाराज होकर उपसरपंच ने जताई नाराजगी

 
Bhilwara में सरपंच की मनमानी से नाराज होकर उपसरपंच ने जताई नाराजगी 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में सरपंच की मनमानी से नाराज उपसरपंच मंगलवार को टावर पर चढ़ गया. इस दौरान उपसरपंच ने आबादी भूमि की नीलामी रद्द करने और पंचायत रिकॉर्ड की जांच कराने की मांग की, जिसे लेकर शाम तक पुलिस से समझाइश का दौर जारी रहा.

मामला जहाजपुर थाना क्षेत्र के पीपलूंद का है, जहां उपसरपंच सावन टांक दोपहर को मोबाइल टावर पर चढ़ गए. उपसरपंच पिछले कुछ समय से पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर सरपंच वेदप्रकाश खटीक से नाराज चल रहे थे।

इस दौरान टांक ने ग्राम पंचायत में आबादी भूमि की नीलामी रद्द करने, कोरम बैठक आयोजित नहीं करने, पंचायत के रिकार्ड व नरेगा योजना के तहत पंचायत के कार्यों की जांच कराने की मांग उठाई।

जानकारी के अनुसार 7 मार्च को सरपंच की ओर से उपसरपंच को मानहानि का नोटिस भी दिया गया था. सूचना मिलने पर तहसीलदार रवि कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा और पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरूषोत्तम लाल शर्मा मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और टैंक को टावर से नीचे उतारने के लिए बातचीत चल रही है.