Aapka Rajasthan

Bhilwara में बजरंग दल के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन

 
Bhilwara में बजरंग दल के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बजरंग दल का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग 27 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया गया। दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रदेश संगठन मंत्री धनराज, ओम बौलिया, विनीत द्विवेदी, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, जिला मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा, जिला अध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया, बजरंग दल महानगर अध्यक्ष अखिलेश व्यास ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। दरबार. का।


बजरंगदल अभ्यास वर्ग में 15 से 30 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया. इस दो दिवसीय वर्ग के प्रभारी महानगर भरत गांगट ने बताया कि अभ्यास वर्ग में शारीरिक सत्र में धीरज शर्मा, हितेश नाथ योगी सुशील सुवालका, मुकेश प्रजापत ने नियुद्ध, यष्टि, दंड, बाधा आदि का प्रशिक्षण दिया।


बौद्धिक सत्र के दौरान कानूनी संबंधी जानकारी, बजरंग दल का दायित्व बोध, बजरंग दल के आयाम, देश की चुनौतियां, आंतरिक सुरक्षा, साप्ताहिक सत्संग सत्र की जानकारी, विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल सोलंकी, अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, ओम प्रकाश लढ़ा, विनीत द्विवेदी , गणेश प्रजापत, बालमुकुंद शर्मा, सुशील सुवालका, विजय ओझा, बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल, विभाग संयोजक धनराज वैष्णव। शिविर में भीलवाड़ा महानगर से 110 शिविरार्थियों ने भाग लिया।