Aapka Rajasthan

Bhilwara नाली से परेशान होकर लोगो ने काली पट्टी बांधकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

 
Bhilwara नाली से परेशान होकर लोगो ने काली पट्टी बांधकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नालियों व सड़क निर्माण की मांग को लेकर कीचड़ में लेटने के बाद ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड के अगरपुरा गांव का है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नालियां और सड़कें नहीं हैं. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी अक्ल ठिकाने लगा दी है. गांव के युवाओं ने काली पट्टी बांधकर यज्ञ किया। युवक नारायण भदाला ने बताया कि वह नाली बनाने के लिए 7 दिन से संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी कहते हैं कि नाला यथावत है. कोई बजट नहीं है. हमलोग नाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं. समस्या छोटी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अगर आज सद्बुद्धि यज्ञ के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार 19 फरवरी को सभी ग्रामीण इस मिट्टी को बर्तनों में भरकर भीलवाड़ा कलक्ट्रेट के बाहर ले जाएंगे।

उदय चोयल, प्रकाश तेली, जगदीश भंडारी, शंभू डेरू, सुखदेव गाडरी, देवकरण तेली, बब्लू भदाला, गोपाल लामरोड़, मुकेश भंडारी, भेरू गाडरी, बद्री भदाला, मुकेश जलानिया, कमलेश तेली, मुकेश भदाला, नारायण गाडरी, श्रीकिशन जलानिया, राम लाल गाडरी, गोपाल चोयल आदि शामिल थे।