Aapka Rajasthan

Bhilwara में 22 प्रकार की विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा

 
Bhilwara में 22 प्रकार की विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अहिंसा भवन में बुधवार को ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का शुभारंभ हुआ। महावीर इंटरनेशनल मीरा अध्यक्ष मंजू बापना ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जोन चेयरपर्सन मंजू खटवार व महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अशोक पोखरना की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया। शिविर में पहले दिन 90 बच्चों का पंजीकरण हुआ। रजिस्ट्रेशन 3 दिन तक चलेगा. शिविर प्रभारी पायल दमानी ने बताया कि शिविर में कक्षाएं 15 मई से 30 जून तक होंगी।

कैंप में 22 तरह के कोर्स कराए जाएंगे। अहिंसा भवन के पदाधिकारी हेमन्त आंचलिया, क्वींस अध्यक्ष किरण बापना, मीरा सचिव कला कुदाल, निशा सोनी, विमला रांका, संतोष जागेटिया, निदेशक प्रतिभा मानसिंहका, संध्या अग्रवाल, नीता बाबेल, रंजनी सिंघवी, मंजू बाफना, सुनीता जामड़, सरोज मेहता, श्रेया बापना , बीना जैन, सगंदा जैन, साधना भंडारी, सपना जैन, रानी बंब, दिनेश गोखरू, सुशील चपलोत, शांतिलाल कांकरिया आदि मौजूद थे।