Aapka Rajasthan

Bhilwara रायला में व्यापारी वर्ग ने बाजार बंद किये , सौंपा ज्ञापन

 
Bhilwara रायला में व्यापारी वर्ग ने बाजार बंद किये , सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, रायला के व्यापारी समुदाय ने एकजुट होकर सोमवार को बाजार बंद रखा तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर रायला कस्बे को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासन में जिस प्रकार जिलों का आवंटन किया गया था, उसी प्रकार भीलवाड़ा के शाहपुरा को भी जिला घोषित किया गया। लेकिन जिले में व्यवस्थाओं का अभाव है। इससे वहां की ग्राम पंचायत व तहसील के लोगों में रोष है।

लोगों ने मांग की कि रायला को शाहपुरा जिले की बजाय भीलवाड़ा जिले में ही रखा जाए। रायला ग्रामीण सुरेश गुर्जर व जोनू ने कहा- राजनीतिक दलों के स्वार्थ के चलते रायला को शाहपुर जिले में जोड़ने का कोई औचित्य नहीं है। रायला की भौगोलिक स्थिति शाहपुरा जिले के अनुरूप नहीं है। जिला प्रशासन इस बात को भलीभांति जानता है। वहीं रायला से शाहपुरा जाने के लिए हाईवे से 65 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि भीलवाड़ा जाने के लिए 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यातायात के पर्याप्त साधन न होने के कारण लोगों को अपने जिले में जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ता है।

रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध न होने पर मरीज को भीलवाड़ा रेफर कर दिया जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यातायात के साधनों के साथ-साथ शाहपुरा में चिकित्सा सुविधाएं भी कमजोर हैं। रायला के समस्त ग्रामीणों ने एकजुट होकर आवाज उठाई कि यदि जिले का सीमांकन नहीं किया गया और रायला को भीलवाड़ा जिले में शामिल नहीं किया गया तो रायला के समस्त ग्रामीण जयपुर में उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और नारेबाजी कर विरोध जताया।