Bhilwara शाहपुरा में चार दुकानों से चोरी से व्यापारियों में आक्रोश
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय के मुख्य व्यापारिक केंद्र सदर बाजार स्थित बालाजी छत्री पर 200 मीटर के दायरे में चार दुकानों में चोरी हो गई। सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें रात में हुई घटना की जानकारी हुई। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने बाजार में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा ही बदल दी। बाजार में भीड़ जमा होने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बाजारों से सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के राजकुमार अग्रवाल की दुकान में चोर लोहे का शटर तोड़कर अंदर घुस गये. क्राउबर छीन लिया. व्यवसायी अग्रवाल ने बताया कि करीब आठ माह पहले चोरों ने मकान निर्माण में प्रयुक्त बल्ली से दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि बैग में नकदी रखी हुई थी। इस दुकान के पास स्थित बिरला जनरल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी गई थी. इसी दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित देवेन्द्र बेली की सराफा दुकान से भी चांदी के आभूषण चोरी हो गये। यहां से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित जयंती गारमेंट्स के शटर के ताले तोड़कर उन्हें नाले में फेंक दिया और दुकान में घुस गए। दुकान में रखी तीन हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। गारमेंट्स दुकान से सटी दूसरी दुकान भगवान किराना स्टोर का भी करीब 15 फीट चौड़ा शटर टूटा हुआ था. जबकि इस दुकान से जिला जेल महज 100 मीटर की दूरी पर है.
बता दें कि इससे पहले भी पिछले एक साल में शहर के मुख्य बाजार में हुई एक दर्जन चोरी की घटनाओं का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है. वहीं, कुछ ही दूरी पर स्थित जैन मंदिर में लगातार चार रातों तक चोरी हुई, फिर भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ सकी. जबकि एक संदिग्ध लगातार चार रात तक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था. एक ही रात में लगातार हो रही इन घटनाओं से व्यापारियों में काफी आक्रोश है. सूचना के काफी देर बाद भी कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।