Aapka Rajasthan

भीलवाड़ा जहाज मंदिर में चोरी की घटना को लेकर फूटा जैन समाज के लोगों का गुस्सा, लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

 
भीलवाड़ा जहाज मंदिर में चोरी की घटना को लेकर फूटा जैन समाज के लोगों का गुस्सा, लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा के जहाजपुर में जहाज मंदिर से करोड़ों रुपए की चोरी हमारी आस्था पर गहरा आघात है। सम्पूर्ण जैन समाज की आस्था, विश्वास एवं धार्मिक आस्था के केन्द्र जहाजपुर जहाज मंदिर से करोड़ों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभामंडल एवं मूर्तियों से संबंधित पवित्र वस्तुओं की चोरी होने से सम्पूर्ण जैन समाज में रोष है।

कड़ी कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा जैन समाज के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर जहाज मंदिर में हुई चोरी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आज बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी एवं प्रदर्शन के पश्चात एएसपी पारस जैन एवं एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।

ये हैं मुख्य मांगें
इस चोरी की निष्पक्ष, गहन एवं त्वरित जांच हो। हमारी पवित्र वस्तुएं शीघ्र बरामद हो तथा दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए। सभी धार्मिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।