Aapka Rajasthan

Bhilwara विधानसभा में सबसे ज्यादा 1.82 लाख वोटों की गिनती होगी

 
Jaipur राज्य में 4,033 राउंड में वोटों की गिनती होगी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर साफ होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। मंगलवार सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तिलक नगर में वोटों की गिनती शुरू होगी। कुल 11 कमरों में ईवीएम, ईटीपीबी और पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2221 मतदान केंद्रों से वोटों की गिनती होगी। सबसे ज्यादा 313 मतदान केंद्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में हैं।

इसकी गिनती 23 राउंड में होगी। जबकि हिंडोली में 285 मतदान केंद्र हैं, जहां 21 राउंड होंगे। मांडल में 282 मतदान केंद्र हैं, जहां 21 राउंड में गिनती होगी। शाहपुरा में 278, मांडलगढ़ में 277, सहाड़ा में 270 मतदान केंद्रों की वोटों की गिनती 20-20 राउंड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में तथा जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में होगी।

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम वोट गिने जाएंगे, प्रशासन ने की तैयारी। मतदान के दिन भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिसमें से 12 लाख 96 हजार 228 ईवीएम तथा 8 हजार 11 पोस्टल व 858 सर्विस वोट डाले गए। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटों में से 1 लाख 80 हजार 557 वोट आसींद विधानसभा क्षेत्र के हैं। माण्डल विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 69 हजार 636, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 42 हजार 111, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 82 हजार 861, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 56 हजार 971,

जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 49 हजार 755 तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 52 हजार 596 तथा हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 61 हजार 741 वोट डाले गए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर से शुरू होकर परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में होगा। दूसरा स्तर और बीच का घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इस पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। तीसरा स्तर और सबसे अंदर का घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।