Aapka Rajasthan

Bhilwara शाहपुरा में आर्य समाज विद्यालय में छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 
Bhilwara शाहपुरा में आर्य समाज विद्यालय में छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले में आर्य पद्धति से संचालित प्रथम विद्यालय आर्य समाज में रविवार को पूर्व छात्रों का समागम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जाने-माने वित्तीय सलाहकार संजय डांगी और वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी मुकेश चौधरी थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाधिराज जय सिंह ने की. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के पूर्व छात्र एवं इंदौर के उद्योगपति नरेंद्र बेली के नेतृत्व में किया गया।

विद्यालय की छात्राओं एवं श्रीमद दयानंद महिला शिक्षण केंद्र संस्थान के पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा राजा नाहर सिंह को दिये गये उपदेश तथा अमर शहीद कुँवर प्रताप सिंह बारहठ के बरेली जेल में किये गये बलिदान का मंचन किया गया। कार्यक्रम निदेशक नरेंद्र बेली ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्र मुंबई, इंदौर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, भिवाड़ी सहित देशभर के कई स्थानों से स्कूल पहुंचे। विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

मुंबई से आए प्रसिद्ध वित्तीय सलाहकार संजय दांगी और उनके परिवार ने देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों की मदद से स्कूल में ई-लर्निंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों के लिए बनने वाले नये हॉल का शिलान्यास भी किया. रखा। स्कूल के पूर्व छात्र और वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी मुकेश चौधरी ने स्कूल से जुड़ी अपनी बात बताई.

इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गलारिया सुशील कुमार शाह, ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, मनीष कुमार अग्रवाल, दरबार हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीना, उपप्रधानाचार्य अनिल कुमार बघेरवाल, प्रधानाचार्य विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के ईश्वर सिंह मीना, देश के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार डॉ. कैलाश मंडेला, सत्येन्द्र मंडेला, व्यवसायी हरीश कुमार वासवानी, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रेम कुमार शारदा, गोपाल राजगुरु, टीकमचंद चितलांगिया, जिले के उद्योगपति कमल कुमार मनियार, वैभव कुमार बहेड़िया, वरिष्ठ पत्रकार अनुज. कांटिया समेत कई लोग मौजूद थे।