Aapka Rajasthan

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज से शुरू, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता होंगे शामिल

 
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज से शुरू, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता होंगे शामिल

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला पावर लिफ्टिंग संघ, भीलवाड़ा द्वारा आज से 31 मार्च तक 12वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन सचिव एम. पी. सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 20 जिलों के 400 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान के कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू, शोभा माथुर, संदीप कुमार, गनीषा प्रजापत, आशीष जैमन व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सुमित कुमार, पूनम, माही, विनय, सिमरन प्रीत, जितेन्द्र शर्मा, परबजीत सहित स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे । प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार मुकेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के लिये पावर लिफ्टिंग इक्युपमेन्ट बाहर से मंगवाये गये हैं। प्रतियोगिता में सभी पदक विजेताओं को प्रोटीन सप्लिमेंट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

दूसरी बार होगा आयोजन

भीलवाड़ा को दूसरी बार राज्य प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पहले 2022 में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

भीलवाड़ा में है पावर लिफ्टिंग के स्टार

वर्तमान में भीलवाड़ा में पावर लिफ्टिंग के कई उभरते हुए राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडी हैं जिसमें नीतू खत्री, मुकेश कुमावत, हेमा कृपलानी, पूजा गुर्जर, दुर्गा कुमावत, मनीष मण्डोवरा, मनीषा मेहता आदि खिलाड़ी हैं जिन्होंने भीलवाड़ा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।