Bhilwara माणिक्य नगर के रामस्नेही वाटिका में तारा प्रदर्शनी शुरू
Jun 5, 2024, 18:00 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, माणिक्य नगर चौराहा स्थित रामस्नेही वाटिका में मंगलवार को तारा प्रीमियम सेल की शुरुआत हुई। चुनिंदा एग्जीबिटर्स के साथ विभिन्न प्रकार के कलेक्शन का अच्छा प्रदर्शन किया गया है। शादी के सीजन के लिए लहंगा से लेकर शरारा गरारा,
साड़ी पैटर्न ड्रेस, राजपूतानी परिधान से लेकर इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी में कुंदन, जड़ाऊ से लेकर हैवी सेट तक की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। डिजाइनर कलेक्शन में इंडो वेस्टर्न की लंबी रेंज है। शादी के सीजन का कलेक्शन शोकेस किया जा रहा है। तारा में होम डेकोर, बेडकवर, बैग और फुटवियर का कलेक्शन भी देखने को मिलेगा।