Aapka Rajasthan

Bhilwara जिले में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 
Bhilwara जिले में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लोकसभा आम चुनाव के तहत संचालित स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) नमित मेहता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की देखरेख में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई.

इस दौरान अतिथियों ने नर्सिंग छात्राओं व उपस्थित गणमान्य लोगों व कार्यकर्ताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वीप जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने सूचना केन्द्र चौराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में शत-प्रतिशत मतदान की थीम को ध्यान में रखते हुए आज सूचना केन्द्र से जागरूकता रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान नर्सिंग छात्राएं अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाती नजर आईं.

हाथों में तख्तियां और बैनर और मतदान का संदेश
26 अप्रैल को मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाकर आम जनता को भारी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एडीपीसी (समसा) योगेश पारीक सहित अन्य अधिकारी व नर्सिंग छात्राएं मौजूद रहीं।