Aapka Rajasthan

Bhilwara में सांवलिया सेठ जी के नौका विहार के हुए दर्शन

 
Bhilwara में सांवलिया सेठ जी के नौका विहार के हुए दर्शन 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नौगांवा में माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को ठाकुर जी की नाव की सवारी के दर्शन हुए। मंदिर प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि रविवार को सुबह 7:30 बजे भगवान का दूध से अभिषेक किया गया। 9 बजे पुजारी दीपक व आनंद पाराशर ने विशेष शृंगार किया। इसमें मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति के चारों ओर जल, नीचे चलती नाव प्रदर्शित की गई।

10 बजे महाआरती हुई तथा 10 बजे से मंदिर में टेंट लगाकर बनाए गए विशाल तालाब में नदी के रूप में नाव की सवारी के दर्शन हुए। रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या हुई। सांवरिया सेठ मेवाड़ युवा मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी। दिनभर श्रद्धालुओं ने गौ परिक्रमा व दर्शन का लाभ भी उठाया। कार्यक्रम में राकेश खोईवाल, सोनू सेन, राम बाबू अग्रवाल, पंकज राजोरा, राकेश रांका, बाबूलाल सेन, अजीत सिंह का सहयोग रहा।