Bhilwara कपड़ा मार्केट में सेल्समैन ने फांसी लगाई, मौत
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में मंगल पांडेसर्कल के पास किसी वाहन की टक्कर सेबाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारीके अनुसार भीमगंज थाना क्षेत्र के दादाबाड़ीनिवासी 32 वर्षीय लखन खटीक बाइक परजा रहा था। मंगल पांडे सर्कल के पासमंगलवार शाम किसी वाहन ने बाइक कोटक्कर मार दी। इससे लखन खटीक की मौकेपर ही मौत हो गई। सूचना पर भीमगंज पुलिसमौके पर पहुंची आैर शव को महात्मा गांधीअस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में आजादनगर क्षेत्र में रहनेवाले कपड़ा मार्केट में सेल्समैन का काम करने वाले एकअधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक पालीजिले का निवासी था। पुलिस के अनुसार आजादनगर मेंकिराए के मकान में रहने वाले पाली जिले के वीरमपुरानिवासी 56 वर्षीय अमृतलाल भाटी का शव मंगलवारसुबह फंदे पर लटकी हुई मिली। मकान मालिक ने जब येमाजरा देखा तो उन्होंने प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को महात्मा गांधीअस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पाली जिले से मृतकअमृतलाल भाटी के परिजन अस्पताल पहुंचे, जिनकीमौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहालअमृतलाल की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।