Aapka Rajasthan

Bhilwara शहर के स्कूल में रोबोटिक्स एवं एआई लैब की शुरुआत

 
Bhilwara शहर के स्कूल में रोबोटिक्स एवं एआई लैब की शुरुआत

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पटेल नगर मीरा सर्कल के पास स्थित स्विफ्ट मॉडल स्कूल में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रोबोटिक्स एवं ए-आई लैब का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. अपर्णा सामसुखा ने बताया कि स्कूल के स्थापना वर्ष से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल कंप्यूटर ज्ञान देने एवं कोडिंग सिखाने पर जोर दिया जा रहा है।

इस सेशन से रोबोटिक एवं ए-आई लैब की स्थापना होने से विद्यार्थी रोबोटिक एवं ए-आई पर आधारित लाइव प्रोजेक्ट्स बना पाएंगे। मशीन लर्निंग तथा उच्च स्तरीय मोबाइल एप्लीकेशंस भी डिजाइन कर पाएंगे। प्रथम कक्षा से ही विद्यार्थी रोबोटिक्स का अध्ययन प्रारंभ कर देंगे। विद्यालय में रोबोटिक्स एवं ए-आई को एक पूर्ण विषय के रूप मे पढ़ाया जाएगा। स्विफ्ट मॉडल स्कूल में निरंतर प्रवेश जारी है। प्लेग्रुप से आठवीं तक के विद्यार्थी पटेल नगर स्थित कैंपस में आवेदन कर सकते हैं।