Aapka Rajasthan

राजस्थान में चार्जिंग के दौरान युवक के हाथ में फटा मोबाइल, मौके पर ही मौत

 
राजस्थान में चार्जिंग के दौरान युवक के हाथ में फटा मोबाइल, मौके पर ही मौत 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले में चार्जिंग में लगे मोबाइल को देखते समय ब्लास्ट होने से रविवार को 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्लास्ट के समय इतनी जोर से धमाका हुआ और मोबाइल पकड़े युवक की सीने पर इतना गहरा घाव बना कि उसका मांस बाहर दिखने लगा।

ऐसे हुआ धमाका

घटना बांसवाड़ा जिले के मलवासा गांव में दोपहर डेढ़ बजे की है। तब दिहाड़ी मजदूरी करने वाला जगमाल(41) अपने घर में स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर खड़े-खड़े देख रहा था और इसी दौरान तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिजन ही नहीं, पड़ोसी तक दौड़कर आ गए। कमरे में मोबाइल के टुकड़े बिखरे पड़े थे। उसके सीने की चमड़ी जली हुई थी और मांस बाहर आया हुआ था।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन जगमाल को तुरंत बांसवाड़ा के जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। बताया गया कि जगमाल अपने बुजुर्ग पिता के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। अब उसकी मौत के चलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। यह पता लगाया जाना है कि उसकी मौत किस चोट की वजह से हुई।