Aapka Rajasthan

राजस्थान में हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में छाया मातम

 
राजस्थान में हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में छाया मातम

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले हेड कांस्टेबल राम केदार मीणा ने सुसाइड कर लिया। वह मूल रूप से अलवर जिले के रेणी कस्बे का रहने वाला था, लेकिन काफी समय से गुलाबपुरा थाने में तैनात था । आज सवेरे जब उसे कई कॉल किए गए लेकिन वह थाने पर नहीं आया। बाद में उसे बुलाने के लिए एक कांस्टेबल को भेजा गया तो उसने देखा राम केदार मीणा अपने सरकारी क्वार्टर पर लटका हुआ है । उसे अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।

जब थाने से गया एक फोन तो.

गुलाबपुरा थाना पुलिस ने बताया कि राम केदार मीणा के पास कल देर रात एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था और इस वीडियो कॉल के बाद किसी तरह का कोई कॉल मोबाइल फोन पर नहीं आया । आज सवेरे पुलिस थाने से ही उसे मोबाइल फोन पर कॉल किए गए थे, लेकिन वह रिसीव नहीं हो सके । थाना अधिकारी ने बताया कि आज सवेरे जाब्ते की जरूरत थी, इसलिए राम केदार को फोन किया जा रहा था। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो कॉन्स्टेबल को वहां भेजा गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सवार आखिर क्यों पुलिसवाले ने किया सुसाइड

थाना अधिकारी ने बताया राम केदार मीणा कल शाम को पुलिस थाने में होने वाली रोल कॉल में भी शामिल हुए थे और देर रात तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने सरकारी क्वार्टर पर चले गए थे। किसी तरह का कोई तनाव या किसी केस से संबंधित परेशानी नहीं थी, लेकिन उसके बावजूद भी सुसाइड क्यों किया इसकी जांच की जा रही है । वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । राम केदार की पत्नी दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में रह रही है और बच्चे भी मां के साथ वही रह रहे हैं। पुलिस सरकारी क्वार्टर में किसी तरह के सुसाइड नोट की तलाश कर रही है।