Aapka Rajasthan

Bhilwara में बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की खुली पोल

 
Udaipur समेत राजस्थान के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलों में लू का भी अलर्ट
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया कस्बे में आज शाम को थोड़ी देर के लिए हुई प्री मानसून बारिश ने कस्बे की सफाई व्यवस्था को आईना दिखा दिया। गली चौराहों पर लगे कचरे के ढेर, पंचायत चौक में नाली से निकली कीचड़ व गंदगी पूरे चौक पर फैल गई। दुकानदार खुद ही इन्हें हटाते व नालियों की सफाई करते नजर आए। कस्बे की लगभग हर गली व चौराहे की हालत कमोबेश एक जैसी है।

प्रदेश में मानसून से पूर्व चल रहे नदी-नालों की सफाई अभियान से भी बिजौलिया कस्बे को कोई सरोकार नहीं है। यहां सफाई व्यवस्था व नालों के रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। पिछले कई वर्षों से नालों का पानी कस्बे के पंचायत चौक में निकलकर पूरे चौक पर भर जाता है, जिसमें थैलियां, डिस्पोजल व कीचड़ सहित तमाम तरह का कचरा भरा रहता है।

स्थानीय गंगाधर व प्रेम प्रकाश चित्तौड़ा का कहना है कि पंचायत चौक पर घुटनों तक पानी भरा रहता है। कस्बेवासी इस गंदगी से गुजरने को मजबूर हैं, इसके बावजूद पंचायत प्रशासन ने मानसून से पूर्व कस्बे की सफाई व नालियों को चौड़ा व दुरुस्त करने की कोई पहल नहीं की है। कस्बे में सफाई व्यवस्था बदहाल होने का कारण यह है कि यहां नालियों की सफाई व झाडू लगाने के लिए दर्जनों सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। कस्बे में पाइप लाइन की मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढों को न भरे जाने से गंदगी की समस्या भी बढ़ गई है। कस्बे की लगभग हर गली में ऐसे गड्ढे खोदकर खुले छोड़ दिए गए हैं। इस संबंध में पंचायत सचिव विनोद तोषनीवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लग सका।