Aapka Rajasthan

Bhilwara भाणा गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक भवन का किया जाएगा निर्माण

 
Bhilwara भाणा गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक भवन का किया जाएगा निर्माण 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शाहपुरा शहर के कोठी फील्ड रोड स्थित भाणा गणेश मंदिर के पास नगर परिषद की भूमि पर नगर परिषद सार्वजनिक भवन का निर्माण कराने जा रही है। नगर परिषद सभापति रघु नंदन सोनी ने बताया कि परिषद की बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 36 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस सार्वजनिक निर्माण स्थल के पास स्थित भाणा गणेश मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराने को लेकर रविवार शाम को समिति सचिव हितेश शर्मा के नेतृत्व में भाणा गणेश मंदिर विकास समिति की बैठक हुई।

मंदिर पुजारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर विकास समिति जन सहयोग से गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी। बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए समिति का गठन करने, कार्य शुरू कराने तथा मंदिर के ऊपर ऊंचे शिखर का निर्माण कराने पर चर्चा की।

इस अवसर पर भाणा गणेश मंदिर विकास समिति के सदस्य, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, बालमुकुंद तोषनीवाल, आदित्य अग्रवाल, नमन ओझा, त्रिलोक नोलखा, दुर्गालाल काबरा, शाहपुरा श्याम सेवा समिति के सदस्य सुरेश गुर्जर, पंकज सुगंधी, महेंद्र झंवर, रामेश्वर लाल सोलंकी, महेश मारू, रिंकू सोनी, अर्पित अग्रवाल, खुशी राम आचार्य, दीपक झंवर, पवन बांगड़, नवीन जैन, मूलचंद पेसवानी, ओम सिंधी, लाल चंद पाराशर सहित शहर के कई समाजों के प्रतिनिधियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अपनी सहमति दी तथा अपने सुझाव दिए।