Aapka Rajasthan

Bhilwara टैक्स बचाने के लिए निजी बस मालिकों ने की धांधली

 
Bhilwara टैक्स बचाने के लिए निजी बस मालिकों ने की धांधली 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, तीन साल में राजस्थान की 3053 बसों में से 1365 बसें अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर हाे गईं। राजस्थान में मासिक प्रति बस 39 हजार टैक्स है। वहीं अरुणाचल में सिर्फ 800 रुपए। ये 1365 बसें राजस्थान में मासिक टैक्स के अनुसार सालाना 63.88 कराेड़ दे रही थीं। अरुणाचल में सालाना 1.31 कराेड़ रुपए ही देंगी। राजस्थान जैसी स्थिति एमपी में भी थी। वहां सरकार ने टैक्स 24 हजार से 7 हजार कर दिया।

केंद्र ने 2019 में 'वन नेशन वन परमिट' की पॉलिसी लागू की। इसके तहत ऑल इंडिया परमिट वाली बसें सेंट्रल परमिट लेकर देशभर में चल सकती हैं। ट्रांसपोर्टर इसी नियम का फायदा उठा रहे हैं। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि जिस दिन अरुणाचल प्रदेश में रजिस्ट्रेशन बताया उस दिन गाड़ी राजस्थान में चल रही थी। खुलासे के लिए रिपाेर्टर अरुणाचल प्रदेश में टूरिस्ट इनर लाइन परमिट लेकर ईटानगर जिले में पहुंचा।