भीलवाड़ा में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने दनादन बरसाई लाठियां, इस वायरल वीडियो में देखें वारदात का खौफनाक मंजर

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को भारी ट्रैफिक जाम के कारण सब्जी मंडी बंद रही, जिससे किसान नाराज हो गए और प्रदर्शन करने के लिए सब्जियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, और प्रशासन ने मंडी बंद करने को लेकर सवाल पूछे गए. देखते ही देखते किसानों का प्रदर्शन उग्र होने लगा. किसान सब्जी गाड़ियों से सब्जियां निकाल कर कलेक्ट्रेट में रखने लगे. ये नजारा देख पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, और किसानों को वहां से खदेड़ दिया.
अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
दरअसल, भीलवाड़ा शहर के अजमेर तिराहा पर लगी अस्थाई सब्जी मंडी को हटाने के लिए आज एसडीएम अहवाड निविर्ति सोमनाथ (आईएएस) के नेतृत्व में जाप्ता जाप्ता पहुंचा. वहां जमा लोगों को हटाने के लिए कुछ किसान अपने वाहन लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। किसान दुर्गेश खटीक ने बताया कि प्रशासन ने आज अचानक बिना किसी सूचना के मंडी में काम बंद करा दिया। हमने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। पुलिस ने हमें वहां से भागने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. लाठीचार्ज में तीन लोग घायल हो गये. आज हमारी सब्जियों के नुकसान के लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। हमारी मार्केट को न हटाने की मांग की जा रही है. अगर प्रशासन ने यह मांग नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.
एसडीएम मंडी प्रशासन से बात करेंगे
वहीं, एसडीएम अहवाद निवर्ती सोमनाथ (आईएएस) का कहना है कि बाजार में आए दिन जाम लगता है। कोई बड़ी घटना न हो, इसे देखते हुए इन सब्जी विक्रेताओं को कृषि मंडी में शिफ्ट करने की योजना पर अमल किया जा रहा है. एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जायेगा. किसान अपना टैक्स का मामला बता रहे हैं. इसके लिए भी मंडी प्रशासन से बात कर इसका समाधान निकाला जाएगा।