Aapka Rajasthan

Bhilwara में पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला, भय मुक्त मतदान करने की अपील की

 
Bhilwara में पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला, भय मुक्त मतदान करने की अपील की 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव और होली पर्व के चलते पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को उत्साह के साथ होली पर्व को मनाने और भय मुक्त होकर स्वतंत्र मतदान करने की अपील की ।

एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा, प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव, भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे, प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन चंद , कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों व सशस्त्र बलों ने शहर के कंट्रोल रूम, सरकारी दरवाजा, गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, महाराणा टॉकीज, भीमगंज, गुलमंडी, जूनावास, बड़ा मंदिर, धानमंडी, शहीद चौक गुल नगरी, शिवाजी मार्ग होते हुए सांगानेरी गेट चौकी तक करीब 5 किमी फ्लैग मार्च किया।

पुलिस अधिकारियों ने आमजन को आने वाले त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भय मुक्त मतदान करने की अपील की। कोतवाली भीमगंज एवं सुभाषनगर थाना क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन किया। इसी के तहत सशस्त्र बलों की टुकड़ी व पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया।