Aapka Rajasthan

Bhilwara में पुलिस ने किया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार

 
Bhilwara में पुलिस ने किया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा  वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए भीलवाड़ा एसपी श्याम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को पकड़कर दो पिकअप, एक ट्रैक्टर, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक बाइक बरामद की है।थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि पोटला निवासी पप्पू लाल ने 16 अक्टूबर को पिकअप चोरी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसके बाड़े में खड़ी पिकअप को चोर चुरा ले गए। टीम ने जांच करते हुए तकनीकी सहायता और इनपुट का इस्तेमाल करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया.

इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया

मामले में पुलिस टीम ने अर्जुन पिता सुरेश चंद्र पार्क निवासी पोटला, बालू नाथ उर्फ बाला पिता नैन नाथ योगी निवासी देवगढ़, उपनाराम उर्फ विनोद पिता अर्जुन लाल गाडोलिया निवासी नयागांव पाली, पारस पिता नेहरू लाल कुमावत निवासी रूपा खेड़ा भीलवाड़ा, गुलाम गोश्त को गिरफ्तार किया। रंगरेज़ पिता अब्दुल. मुनीम रंगरेज निवासी राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक करोड की स्मैक बरामद

हनुमान नगर थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड रुपए मूल्य की 110 ग्राम स्मैक बरामद की है । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों और वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजी गई है । इनपुट सूचना के आधार पर हनुमान नगर थाना पुलिस को सूचित किया इस पर थाना पुलिस की टीम ने रविवार को नेशनल हाईवे 12 पर हनुमान नगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान जयपुर निवासी महिला तस्कर सरोज कंवर पत्नी रविंद्र सिंह 57 को हिरासत में लिया । महिला के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है , जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत एक करोड़ रुपये बताई गई । प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अकलेरा से स्मैक लेकर जयपुर निवासी मनोज शर्मा व सीमा शर्मा के लिए लाना बताया है । तस्करों ने नशे के कारोबार के लिए अधेड़ उम्र महिला को भेजा जिससे पुलिस को शक ना हो । पुलिस ने स्मैक जप्त कर महिला तस्कर सरोज को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया । पुलिस महिला से तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियाँ जुटाने में लगी है ।