Aapka Rajasthan

Bhilwara को शाहपुरा में शामिल नहीं करने की कर रहे लोग मांग, बाजार बंद

 
Bhilwara को शाहपुरा में शामिल नहीं करने की कर रहे लोग मांग, बाजार बंद 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा शाहपुरा को नया जिला बनाने और उसमें क्षेत्रों को शामिल करने के मुद्दे को लेकर भीलवाड़ा में विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को बनेड़ा उपखंड में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों ने बनेड़ा उपखंड को बंद रखा है। दोपहर में विरोध करते हुए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि शाहपुरा को जिला बनाने के बाद से इसमें शामिल किए जा रहे क्षेत्रों की बात को लेकर मांडलगढ़, बिजौलिया, बनेड़ा, बीगोद व रायला में विरोध जताया जा रहा है। लोग भीलवाड़ा जिले में ही रहना चाहते हैं। इसी मुद्दे को लेकर तीन दिन पहले मांडलगढ़ व बिजौलिया के बाजार बंद रहे थे। लोगों ने विरोध भी जताया था। इसके बाद बिजौलिया में संचालित रहने वाली माइंस व फैक्ट्रियां भी बंद रही थी।

बनेड़ा बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले दोपहर में कस्बे में विरोध के रूप में रैली निकाली जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप बनेड़ा को भीलवाड़ा में रखने की मांग की जाएगी। लोगों का कहना है कि बनेड़ा और भीलवाड़ा के बीच की दूरी काफी कम है। और लोग आसानी से अपना काम भीलवाड़ा से कर लेते है। अगर बनेड़ा को शाहपुरा में शामिल किया जाएगा तो बनेड़ा के लोगों को जिला मुख्यालय के काम करवाने में काफी परेशानी होगी।