Aapka Rajasthan

Bhilwara आसींद में पटवारी 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 
Bhilwara आसींद में पटवारी 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, एसीबी ने मंगलवार को आसींद तहसील क्षेत्र के एक पटवारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसीबी को गिरदावर की भी तलाश थी, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही वह फरार हो गया। एसीबी की कार्रवाई के दौरान आसींद तहसील कार्यालय में हड़कंम मच गया।

एसीबी टीम की सीआई कल्पना ने बताया- आसींद तहसील क्षेत्र के एक परिवादी ने अपनी भूमि के रिकॉर्ड करेक्शन के लिए गिरदावर कृष्ण कुमार अवस्थी और पटवारी प्रदीप कुमार यादव ने एक लाख रुपए की मांग की। इसमें से 80 हजार रुपए की रिश्वत तय की गई थी। आज तहसील कार्यालय में जब पटवारी प्रदीप कुमार यादव परिवादी से 80 हजार रुपए ले रहा था, तब एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।